बस्ती।अयोध्या गोरखपुर हाईवे पर नगर पंचायत कप्तानगंज शिवमन्दिर के पास सोमवार को दिन में 11:30 बजे बस्ती के तरफ
तेज रफ्तार जा रही अज्ञात कार ने अनियंत्रित होकर
आगे चल रही बाइक में टक्कर मार दिया अवेंजर बाइक अनियंत्रित होकर बस्ती की तरफ जा रहे कर के सामने आ गई बाइक चालक कर से टकराते हुए हवा में उड़ते हुए कर के शीशे पर गिर पड़ा तब तक एक और बाइक कर के चपेट में आ गई बाइक सवार कर के अगले बोनट में फंसकर 100 मी घसीटते हुए चली गई घटना में कर चालक और दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए कार चालक और दो बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पर पहुंचा जहां पर कार चालक की पहचान गोरखपुर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के तारामंडल निवासी 45 वर्ष से आशीष श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय पारस श्रीवास्तव के रूप में हुई यह बजाज इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत हैं यह लखनऊ से बंसी जा रहे थे एक बाइक चालक रिटायर्ड रेलवे के वकील हैं वह बस्ती जा रहे थे तथा बाइक चालक हरैया थाना क्षेत्र के बाहर कला गांव निवासी 35 वर्ष से निलेश पांडे पुत्र जयकरण पांडे के रूप में हुई आवश्यक कार्य बस्ती जा रहे थे दोनों बाइक चालक हेलमेट लगाए हुए थे फिर भी निलेश पांडे को गंभीर चोटे आई हैं चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया है।