हरिवंशपुर मे निकला स्कूल चलो अभियान की रैली

पौली। पौली विकास क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय हरिवंशपुर  मे शनिवार को स्कूल चलो अभियान की रैली का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा कमलजीत, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि योगेंद्र निषाद व प्रधानाध्यापक मनीराम मौर्य ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। लोगों को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान योगेंद्र निषाद ने कहा कि परिषदीय विद्यालय की व्यवस्था बदल गई है। कान्वेंट की तरह मूलभूत सुविधाओं से अब लैस हो चुका है। गुणवत्तायुक्त शिक्षा सिर्फ परिषदीय विद्यालयों में ही मिल रहा  है। यहां पर पढ़ने वाले बच्चो को हमेशा सफलता मिली है। गांव के लोगों से अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन कराने की अपील की।

       प्रधानाध्यापक मनीराम मौर्य ने कहा कि परिषदीय विद्यालय में तेजी से बदलाव हुआ है। कम संसाधनों में योग्य शिक्षकों द्वारा गुणवत्ता परक शिक्षा दिया जा रहा है। कायाकल्प योजना से विद्यालयों में काफी परिवर्तन हुआ हैै।

       डा कमलजीत ने कहा कि हरिवंशपुर के बच्चों में जो प्रतिभा छलक रही है वह कान्वेंट में नहीं मिलेगा। यहां के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल व योगा में मंडल व प्रदेश स्तर तक प्रतिभाग और मेडल हासिल कर जनपद व ब्लाक का नाम रोशन किए हैं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपक कुमार ने किया।

       रैली में भगवत प्रसाद वशिष्ठ कुमार, सोनू, राजपति,  आशा देवी सहित तमाम शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।