कुआनो में डूबने से युवक की मौत

Basti

बस्ती। जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के गौराघाट कुआनो नदी में स्नान करने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे नदी में स्नान करने के लिए मुंडेरवा थानाक्षेत्र के दतुआखोर गांव निवासी 28 वर्षीय राकेश गौड़ गांव के अंकित गौड़ के साथ लालगंज थानाक्षेत्र के गौराघाट पर पहुंचे। दोनों लोग कुआनो नदी में स्नान करने लगे।

अचानक राकेश का पैर फिसल जाने से वह नदी के गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उनके साथ स्नान कर रहे साथी अंकित के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद राकेश को नदी से बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया, वहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक राकेश गौड परिवार में इकलौता कमाने वाला था। बस्ती में किसी पर आटो मैकेनिक का काम करता था। वह अपने पीछे पत्नी अंजली व चार वर्षीय पुत्र आदित्य को छोड़ गया है। माता-पिता समेत स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।