8,000 से अधिक गृहकरदाताओं ने कुछ घंटों में भरा टैक्स, 2 करोड़ की वसूली  

————————————–

लखनऊ,(आरएनएस ) । नववित्तीय वर्ष 2025-26 की शुरुआत लखनऊ नगर निगम के लिए नई उम्मीद और बड़ी सफलता के साथ हुई है। शनिवार को कुछ घंटों के लिए खोली गई नगर निगम की वेबसाइट पर 8,000 से अधिक नागरिकों ने ऑनलाइन गृह कर जमा किया, जिससे निगम को दो करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स वसूली हुई। यह आंकड़ा डिजिटल व्यवस्था की सफलता और नागरिकों की सहभागिता का स्पष्ट संकेत देता है इस उल्लेखनीय उपलब्धि के पीछे ऑनलाइन भुगतान पर घोषित की गई 10 प्रतिशत की छूट की अहम भूमिका रही। नगर निगम की इस पहल को नागरिकों ने उत्साहपूर्वक अपनाया। घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से टैक्स जमा करने की सुविधा और साथ में छूट का लाभ मिलने से लोगों ने भारी संख्या में भागीदारी दिखाई। शनिवार को दोपहर तीन बजे जैसे ही वेबसाइट खोली गई, सभी जोनों के गृहकरदाताओं के पास व्हाट्सऐप और एसएमएस के माध्यम से भुगतान से संबंधित लिंक भेजा गया, जिस पर नागरिकों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। इसके पूर्व शुक्रवार की शाम मेंटेनेंस के दौरान भी वेबसाइट अस्थायी रूप से खोली गई थी और उसी दौरान लगभग नौ लाख रुपये का टैक्स प्राप्त हुआ था नगर आयुक्त नव्व इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सोमवार, 7 अप्रैल से नगर निगम की वेबसाइट आम जनता के लिए पूरी तरह से चालू कर दी जाएगी। नागरिक 31 अप्रैल तक ऑनलाइन भुगतान करके 10 प्रतिशत की छूट का लाभ ले सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो नागरिक ऑनलाइन भुगतान नहीं कर सकते, उनके लिए सभी जोनल कार्यालयों में टैक्स जमा करने की व्यवस्था की गई है, जहाँ उन्हें 8 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी टैक्स भुगतान को सरल बनाने के लिए निगम ने डिजिटल माध्यमों के साथ-साथ पारंपरिक विकल्प भी उपलब्ध कराए हैं। नागरिक वेबसाइट, व्हाट्सऐप लिंक, एसएमएस लिंक, नेट बैंकिंग, यूपीआई, आरटीजीएस या एनईएफटी के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा HDFC और एक्सिस बैंक की शाखाओं में भी टैक्स जमा करने की सुविधा दी गई है। जोनल कार्यालयों में कैश, चेक और भारत बिल पेमेंट सिस्टम के माध्यम से भुगतान संभव है नगर आयुक्त ने बताया कि इस टैक्स वसूली से नगर निगम की आय में उल्लेखनीय वृद्धि की संभावना है, जिसका उपयोग शहर की सड़कों की मरम्मत, साफ-सफाई, जल आपूर्ति तथा अन्य आवश्यक सेवाओं को बेहतर बनाने में किया जाएगा। उन्होंने सभी नागरिकों से समय पर टैक्स जमा करने और छूट का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि यह भागीदारी लखनऊ को स्वच्छ, सुंदर और स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान सिद्ध होगी।