आरोपित पिकअप चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हर्रेयाा थानाक्षेत्र के आमा पांडेय नहर पुलिया की घटना
पहले भी पीड़ित के परिवार पर हमशे की हो चुकी साजिश
,बस्ती: पिकअप से जान बूझकर कुचलकर बाइक सवार की हत्या करने के मामले में पुलिस ने छह लोगों पर आपराधिक षडयंत्र रचने व कत्ल का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपित पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मालूम हो कि रामसूरत चौधरी बुधवार काे दिन में तकरीबन तीन बजे हर्रैया बाजार दवा लेकर घर लौट रहे थे। आमा पांडेय गांव की पुलिया के पास उनकी बाइक में पीछे से आरोपित पिकअप चालक अनिल चौधरी पुत्र परशुराम निवासी साड़ी हरिनाथ थाना गौर ने तेज रफ्तार गाड़ी से उन्हें कुचल कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना स्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। इस मामले में मृतक की बहन कप्तानगंज थानाक्षेत्र के राजाजोत गांव निवासी चंद्रकला देवी की तहरीर पर पुलिस ने पिकअप चालक अनिल चौधरी समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कर घटना की तहकीकात शुरू कर दी है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि इस घटना के पहले भी उनके भाई की हत्या की साजिश रच कर मारने का प्रयास किया गया था
रामसूरत हत्याकांड में उनकी बहन की तहरीर पर आरोपित पिकअप चालक समेत छह लोगों पर षडयंत्र रच कर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पिकअप चालक अनिल कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही अन्य आरोपितों के संभावित ठिकानों पर पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।