बस्ती – हरैया विकासखंड के आमा पांडे गांव में शनिवार को भीषण आग लग जाने से काफी परिवारों का घर सहित पूरा सामान जलकर रख हो गया सूचना पर तुरंत पहुंचे समाज सेवी संतोष वर्मा ने पीड़ितों घर पहुंच कर हर संभव की मदद का आश्वासन देते हुए आर्थिक सहयोग किया और कहां की सरकारी योजनाओं का जितना भी लाभ होगा इन अग्नि पीड़ित परिवार लोगों को सहयोग करवाया जाएगा जहां पर सरकार द्वारा लोगों को आवास मुहैया करवाया गया है वही अभी भी छप्पर के घर में लोग अपना जीवन यापन कर रहे हैं इनको आवास की सुविधा दिलवाई जाएगी और जितना भी सहयोग होगा इन पीड़ितों परिवार लोगों को पूरा भरपूर सहयोग किया जाएगा उन्होंने ने कहां की गरीब परिवारों को जो भी सहयोग होगा उसे आर्थिक सहयोग किया जाएगा अगले महीने इस घर में एक बेटी की शादी होनी थी जो सब कुछ जल के राख हो गया है स्कूल के बच्चों का काफी किताब बैक देना सहित सबकुछ जल चुका कुछ बचा नहीं है इस मौके पर राहुल पटेल मोहम्मद कलाम जावेद अली झिनकू लाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।