मैनसीर -मोलना पुर मार्ग का सदर विधायक खलीलाबाद अंकुर राज तिवारी ने भूमि पूजन कर किया शिलान्यास

12 किलोमीटर मार्ग का होगा चौड़ीकरण

24 करोड़ लागत से बनने वाली सड़क टू लेन की मिलेगी सुविधा आने जाने होगा आसान

जितेन्द्र पाठक

संतकबीरनगर खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मैनसीर से मोलनापुर मार्ग का चौड़ीकरण के लिए आज भूमि पूजन एवं शिलान्यास का कार्यक्रम किया गया इस दौरान खलीलाबाद के सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने भूमि पूजन कर सड़क निर्माण का लोकार्पण किया आप को बता दे उक्त मार्ग मैनसीर से मोलनापुर 12 कि० मी o है उक्त मार्ग वर्षों से टूटी-फूटी हुई थी जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था इस को देखते हुए सदर विधायक अंकुर राज ने चुनाव के अपने वादे के अनुसार उक्त मार्ग के निर्माण का बीड़ा उठाया था उसी क्रम में आज 23 करोड़ की लागत से उक्त मार्ग का शिलान्यास भूमि पूजन किया और कहा कि अब मैनसीर से मोलनापुर होते हुए को खजनी गोरखपुर जाने के लिए आम जन मानस को आसान हो जाएगा इस दौरान भाजपा नेता प्रदीप सिंह सिसोदिया , उमेश तिवारी , ठाकुर प्रसाद पाण्डेय , हेमन्त तिवारी , महेन्द्र चौधरी , विरेन्द्र मिश्र , भोला अग्रहरि , रितेश उपाध्याय , आदि लोगो ने कार्यक्रम को संबोधित किया सैकड़ो भाजपाई मौजूद रहे ।