प्रदेश चैंपियन बना बस्ती, जनपद वापसी पर सम्मानित होगी टीम-बीएसए

बस्ती। प्रदेश चैंपियन बना बस्ती, जनपद वापसी पर सम्मानित होगी टीम यह विचार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने व्यक्त किया, कहा कि प्रदेश स्तर पर खो खो की उच्च प्राथमिक स्तर की बालिका संवर्ग की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रदेश बनकर जनपद, मण्डल बस्ती का नाम रोशन किया है, जनपद वापसी पर उस टीम को और अन्य प्रतिभागियों को भी जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के हाथों सम्मानित किया जायेगा, बताते चलें कि 35वीं राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का मुख्य कार्यक्रम स्व. रतन लाल शर्मा स्मारक स्टेडियम कानपुर में सम्पन्न हुआ जबकि खेल प्रतियोगिताये शहर के अन्य कई खेल परिसरों में सम्पन्न कराये गए, जिला व्यायाम शिक्षक भूपेश कुमार सिंह, जिला स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह, ब्लाक व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार मिश्रा, खेल अनुदेशक दीपक सिंह, सहायक अध्यापक अरुण सिंह, प्रधानाध्यापक ललनचन्द तिवारी, प्रधानाध्यापक ललित कुमार उपाध्याय, खेल अनुदेशक अरुण कुमार भारती, सहायक अध्यापक प्रेम कुमार, खेल अनुदेशक सुनील कुमार आदि लोग मौजूद रहे।