अगल- बगल दुकान लगाने को लेकर मारने पीटने का आरोप

 

बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बभनान बाजार के लक्ष्मीबाई नगर में दुकान के अगल बगल दुकान लगाने की बात को लेकर मारने पीटने के मामले में दो नामजद, दो अन्य अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। नगर पंचायत बभनान बाजार के लक्ष्मीबाई नगर निवासी प्रीती जायसवाल पत्नी सपन जायसवाल ने पैकोलिया थाने पर दी गई तहरीर में कहा है कि बभनान क्रासिंग के पास दुकान के अगल- बगल दुकान लगाने को लेकर बभनान बाजार निवासी अरविन्द ने उसके पति को लाठी डंडा से मारा पीटा। जब वह अपने पति को बचाने पहुंची तो आरोपी के जीजा रामकुमार व दो अन्य अज्ञात ने आरोपी के साथ मिलकर उसे और उसके पति को मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।