गाली देने से मना करने पर मारने पीटने का आरोप

 

बस्ती ।मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी संतोष कुमार पाण्डेय ने गांव निवासी पांच लोगों पर रंजिशन दरवाजे पर चढ़कर गाली देने, मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर गांव निवासी प्रदीप पाण्डेय, अवनीश पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, संदीप पाण्डेय, आकाश पाण्डेय ने दरवाजे पर आकर रात करीब साढ़े दस बजे गाली दी, जिस पर वह कुछ नहीं बोला। इसके बाद दूसरे दिन सुबह करीब सात बजे आरोपी लाठी, डंडा लेकर उसके दरवाजे पर पहुंचकर गाली देने लगे। उस समय वह अपने परिवार के साथ बरामदे में बैठकर चाय पी रहा था। जब उसने गाली देने से मना किया तो आरोपी उसे लाठी, डंडे से मारने लगे। बीच बचाव करने आए अशोक पाण्डेय, अवधेश पाण्डेय ,मारकण्डेय पाण्डेय को भी मारा पीटा। मारपीट में सभी को चोटें आई। आरोपी इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।