दोस्तों के साथ नहाते समय सरयू नदी में डूबे फौजी का तीसरे दिन मिला शव

 

बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के खुशहालगंज गांव निवासी फौजी अनूप सिंह का शव तीसरे दिन सरयू नदी से बरामद हुआ। होली के दिन दोपहर मे कटरिया चांदपुर तटबंध पर खलवा व खजांचीपुर गांव के निकट सरयू नदी में दोस्तों के संग स्नान करते समय वे पानी के बहाव मे लापता हो गए थे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस उनकी खोजबीन कराई,, लेकिन सफलता नही मिली। इसके बाद दूसरे दिन शनिवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम पहुंची और करीब सात किलोमीटर तक सर्च अभियान चलाया, इसके बावजूद सरयू नदी की घारा में विलीन फौजी अनूप सिंह का कोई पता नहीं चल पाया। तीसरे दिन फिर तलाशी अभियान के लिए एनडीआरएफ की तीस सदस्यीय टीम गोरखपुर से निरीक्षक दीपक मंडल की अगुवाई में पहुंची और टांडा तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन सफलता नही मिली। इसके बाद टीम वापस आकर घटना स्थल के इर्द गिर्द फिर से उनकी तलाश में लगी, एनडीआरएफ की टीम नदी के पानी को बाइब्रेट करने लगी। करीब एक बजे घटना स्थल से करीब 800 मीटर दूरी पर एक शव उतराता दिखाई पडा। मौके पर े पहुंच कर टीम ने शव को बाहर निकाला। जिसकी पहचान अनूप सिंह उर्फ अन्नू (32) निवासी खुशहालगंज के रूप में हुई।
फौजी अनूप सिंह की तलाश के लिए मौके पर पहुंचे विधायक अजय सिंह, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, एसडीएम मनोज प्रकाश ने सर्च अभियान मे तेजी लाने का निर्देश दिया था। तीसरे दिन तलाशी अभियान के दौरान एनडीआरएफ की टीम को सफलता मिली। शव मिलते ही उनके परिवार मे कोहराम मच गया।
बता दें कि अनूप सिंह का चयन सेना मे वर्ष 2009 मे हुआ था। वह राजपूत रेजीमेंट मे भर्ती हुए थे। वर्तमान समय मे उत्तराखंड स्थित अल्मोड़ा स्थित 22वीं बटालियन मे हवलदार के पद पर तैनात थे। अभी 20 दिन पूर्व वह छुट्टी लेकर घर आये थे। उनकी मौत से पत्नी शालिनी, बडा बेटा सात बर्षीय ओम, छोटा बेटा पांच बर्षीय शिवाय, पिता दिनेश सिंह का रो रो कर बुरा हाल है।