बस्ती – भारत स्काउट और गाइड नेशनल ट्रेनिग सेंटर तारादेवी शिमला में चल रहे आरओटी कोर्स में लीडर ऑफ द कोर्स एस एस रॉय डिप्टी डायरेक्टर नेशनल ट्रेनिग सेंटर पचमढ़ी ने कुलदीप सिंह को ऑफिसर ऑफ द डे (ओ.डी.) के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है, बताते चलें कि ऑफिसर ऑफ द डे की जिम्मेदारी होती है कि कोर्स के सभी क्रिया कलाप समय से और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हों, जनपद मण्डल बस्ती का प्रतिनिधित्व कर रहे, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की जिम्मेदारी मिलना गर्व की बात है, दिन की शुरुआत योग अभ्यास से हुआ, सत्र के दौरान एल एस वर्मा एसटीसी हरियाणा, ओंकार सिंह एसओसी पंजाब राज्य, अशोक देशमुख, तारादेवी ग्रुप के हेमंत कुमार एसटीसी पंजाब राज्य, तपिन्दर सिंह, गुरुचरन सिंह, रामचन्दर, गुरुचरन सिंह, जगतार सिंह, शान्तनु कुर्रे, पवन कुमार आदि लोग मौजूद रहे।