बस्ती । विकासखंड कप्तानगंज के परिसर में बुधवार को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम द्वाअंग व सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत 39 लोगों को ट्राई साइकिल,07 लोगों को कान की मशीन,02 लोगों को स्मार्ट फोन,02 लोगों को लेप्रोसी किट विधायक कविंद्र चौधरी चौधरी ने वितरित किया । लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह साधन मिल जाने से दिव्यांगजनो को काफी सुविधा होगी।जिन्हें चलने फिरने में दिक्कत होती है वह बिना किसी दूसरे के सहारा लिए स्वयं भी कहीं आ जा सकेंगे । उन्होंने इन लोगों के बेहतर जीवन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोग कभी भी अपने आप को दिव्यांग ना समझे बल्कि दोगुनी उत्साह के साथ अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रयास करते रहें । निश्चित रूप से आपको सफलता मिलेगी । सरकार से हर संभव सहायता आपको दिलाने के लिए निरंतर प्रयत्न शील रहूंगा । नगर पंचायत कप्तानगंज के अध्यक्षचंद्र प्रकाश चौधरी ने भी अपनी बात रखी । खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार ने आभार ज्ञापन किया । इस दौरान प्रशांत करें धर्मेंद्र कुमार, अनूप कुमार पांडे ,शिव मूर्ति यादव ,राधे श्याम चौधरी, विजय श्रीवास्तव, संगीता यादव,जय प्रकाश गोविंद कुमार उपस्थित रहे।,