साइबर अपराध की रोकथाम में जन जागरूकता महत्वपूर्ण : विकास यादव

सोशल मीडिया का सावधानी से करें प्रयोग: सुभाष सिंह

बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) महिला पी जी कॉलेज बस्ती के राष्ट्रीय सेवा योजना की रानी लक्ष्मी बाई इकाई का प्राचार्या प्रो सुनीता तिवारी के मार्ग दर्शन में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के सातवे दिन आज बौद्धिक कार्यक्रम व समापन समारोह संपन्न हुआ*, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साइबर थाना बस्ती के प्रभारी इंस्पेक्टर विकास यादव एवं विशिष्ट अतिथि उप-निरीक्षक सुभाष सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ । *मुख्य अतिथि श्री विकास यादव प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद बस्ती* ने अपने संबोधन में कहा कि जन जागरूकता अभियान साइबर अपराध की रोकथाम हेतु सर्वाधिक महत्वपूर्ण है,आम जन इस अपराध के बारे में अनभिज्ञ होते है , इसलिए अपराधी अपनी गैर कानूनी गतिविधियों में सफल हो जाते है,आज इस बात की विशेष आवश्यकता है कि हम साइबर अपराधों के बारे मे जानकारी प्राप्त कर बचाव हेतु जागरूक रहे। फ्रॉड बैंक मैसेज,किसी भी फोन कॉल पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें । फोन कॉल की विश्वनीयता जानने के बाद ही कुछ सूचना प्रदान करे । डिजिटल वॉरियर्स बनने के लिए प्रेरित किया गया तथा डिजिटल वॉरियर्स के क्या काम होंगे जैसे अफवाहों को रोकना अफवाहों का खंडन करना सोशल मीडिया पर ऐसे फेक न्यूज़ जो सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ते हैं उनका खंडन करना सोशल मीडिया के किसी भी सूचना को बिना जाने समझे शेयर ना करना पुलिस के कार्यों को प्रोत्साहित करना इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक द्वारा जारी किए गाइडलाइन के अनुसार डिजिटल वॉरियर्स बनाए जा रहे हैं इसके साथ-साथ साइबर क्राइम जागरूकता जिसमें खास संबंधित बातों को बताते हुए जैसे-डिजिटल वॉरियर्स बनने के लिए प्रेरित किया गया तथा डिजिटल वॉरियर्स के क्या काम होंगे जैसे अफवाहों को रोकना अफवाहों का खंडन करना सोशल मीडिया पर ऐसे फेक न्यूज़ जो सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ते हैं उनका खंडन करना सोशल मीडिया के किसी भी सूचना को बिना जाने समझे शेयर ना करना पुलिस के कार्यों को प्रोत्साहित करना इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक द्वारा जारी किए गाइडलाइन के अनुसार डिजिटल वॉरियर्स बनाए जा रहे हैं इसके साथ-साथ साइबर क्राइम जागरूकता जिसमें खास संबंधित बातों को बताते हुए जैसे फर्जी क्रेडिट मैसेज फ्राड, फेसबुक/सोशल मीडिया पर अंजान से दोस्ती, फर्जी लोन एप, टेलीग्राम चैनल/वर्क फ्रॉम होम फ्राड, गुगल पर पड़े फर्जी हेल्प लाइन नंबर, गुगल आदि सर्च इंजन की फर्जी वेबसाइट,न्यूड वीडियो कॉल फ्राड, फर्जी फोन कॉल फ्राड, आनलाइन खरीददारी,आनलाइन बिक्री, स्क्रीन शेयरिंग एप्लीकेशन से फ्राड, क्रेडिट कार्ड फ्राड,SMS फारवर्डर/APK फाइल से फ्राड,कार्ड स्कीमिंड डिवाइस /कार्ड बदलना, चार्जिंग केबल / वाईफाई से डाटा चोरी,फर्जी फेसबुक/सोशल मीडिया एकाउंट बनाकर,जीवन साथी/डेटिंग ऐप से फ्राड, शहरों/गावों में घूमकर धोखाधडी,फेक नोटिस/दस्तावेज से सावधानी साइबर अपराध का नया ट्रेंड डिजिटल अरेस्ट आदि प्रकार के साइबर फ्राड से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान किया गया । *साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 /वेबसाइट WWW.cybercrime.gov.in आदि के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया |

विशिष्ट अतिथि उपनिरीक्षक सुभाष सिंह ने कहा कि हमें सोशल मीडिया का प्रयोग बहुत सावधानी से करना चाहिए । सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म ( ह्वाट्सएप/फेसबुक/इंस्टाग्राम/एक्स/ट्वीटर आदि) के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी । सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर डबल वेरिफिकेशन कोड का प्रयोग करें ।

कार्यक्रम का संचालन व आभार ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा रघुवर पाण्डेय ने किया ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुख्य आरक्षी राजेश यादव, आरक्षी जितेन्द्र, आरक्षी रूपेश, डा प्रियंका मिश्र, सूर्या उपाध्याय मोनी पांडेय, नेहा श्रीवास्तव,सहित एन एस एस की छात्राए उपस्थित रही ।