– 28 जुलाई तक आपत्तियां दे सकते हैं -कमलेश बाजपेई
बस्ती – जिले में इलाकावार सूची कलक्ट्रेट, सहायक महानिरीक्षक निबंधन, उपनिबंधक कार्यालय में चस्पा कर दी गई है। 28 जुलाई तक लोगों से सुझाव और आपत्तियां मांगी गई हैं। एक अगस्त को अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाना है।सर्किल रेट की संभावित सूची जारी हो चुकी है। इसमें शहर की प्रमुख कॉलोनियो और तहसील वार उनके के आसपास के इलाकों में सर्किल रेट दस प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव है। सूची के मुताबिक आवासीय व कामार्शियल जैसे इलाके की जमीन सबसे महंगी हो गई है।वहीं, औद्योगिक क्षेत्र की जमीन फिलहाल सस्ती है।सोमवार को इलाकावार सूची कलक्ट्रेट, सहायक महानिरीक्षक निबंधन, उपनिबंधक कार्यालय में चस्पा कर दी गई है। 28 जुलाई तक लोगों से सुझाव और आपत्तियां मांगी गई हैं। एक अगस्त को अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाना है।
किसी भी एरिया की जमीन के न्यूनतम मूल्य को राज्य सरकार के राजस्व विभाग या स्थानीय निबंधन
की ओर से तय किया जाता हैं। इसी मूल्य को सर्किल रेट कहते हैं। जब उस जमीन की रजिस्ट्री होती है, इसी मूल्य पर स्टांप ड्यूटी व अन्य टैक्स का भुगतान करना पड़ता हैं। आमतौर पर सर्किल रेट की गणना संपत्ति के मूल्य, निर्मित क्षेत्र (वर्गमीटर में) इलाके के लिए सर्कल रेट (रुपये प्रति वर्गमीटर में) के आधार से की जाती है।माना कि आप खरीदार से सौदा चाहे जिस रेट में करें, मगर सरकार को राजस्व आपको हजार प्रति वर्गमीटर के हिसाब से रजिस्ट्री बैनामे की स्टांप ड्यूटी देना होगा।
एडीएम वित्त एवं राजस्व कमलेश चन्द्र बाजपेयी
ने बताया कि 28 जुलाई तक जिले के सभी लोग इस पर सुझाव और आपत्ति दे सकते हैं। आपत्ति और सुझाव तहसील स्तर पर एसडीएम व सभी उप निबंधक कार्यालय में और जिला स्तर पर सहायक महानिरीक्षक निबंधक/स्टांप लिपिक के पटल पर प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया है कि सभी आपत्तियों का निस्तारण 31 जुलाई को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में निस्तारित कर दी जाएगी ।