श्योपुर,2५ जुलाई श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में लगातार हो रही चीतों की मौत से प्रबंधन चिंतित है। खुले जंगल में घूम रहे सभी चीतों की ट्रेंकुलाइज करएक के बाद एक बड़े बाड़े में शिफ्ट किया जा रहा है। अब तक 11 चीतें बड़े बाड़े में लाए जा चुके हैँ। नामीबिया-दक्षिण अफ्रीका के विशेषज्ञ और वन विभाग की टीम इनका मेडिकल चेकअप कर रही है। छह चीतों की रेडियो कॉलर आईडी भी हटा दी गई है। स्पेशलिस्ट टीम के अनुसार, शनिवार को पावक चीतों के बड़े बाड़े में लाया गया था। शुरुआती जांच में उसे पूरी तरह स्वस्थ्य पाया गया। अभी उसे बाड़े में ही रखा जाएगा। डिविजनल फारेस्ट ऑफिसर (डीएफओ) प्रकाशवर्मा ने बताया कि कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में छह नर और पांच मादा सहित कुल 11 चीते हैं। बाकी चार चीते खुले जंगल में हैं। एक शावक को अलग रखा गया है। इनका भी एक-एक कर स्वास्थ्य परीखण किया जाएगा। तीन चीतों की गर्दन में घाव और इन्फेक्शन हो गया था। कूनो प्रबंधन ने आशंका जताई थी कि इस इन्फेक्शन की वजह रेडियाो कॉलर आईडी हो सकती है। इसी के चलते छह चीतों की कॉलर आईडी को निकाल दिया गया है। बचे हुए चीतों की भी कॉलर आईडी निकालने पर विचार किया जा रहा है। डीएफओ प्रकाश वर्मा ने बताया कि फिलहाल कूनो नेशनल पार्क से कुछ चीतों को राजस्थान शिफ्ट किए जोन की कोई प्लानिंग नहीं है।