मछली मारने गया युवक तालाब में डूबा

 

बस्ती।मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुसुम्हा के बाजार पुरवा निवासी महेन्द्र कुमार ऊर्फ राजू (33) पुत्र राम किशोर गॉव के खुखुडियहवा तालाब में डूब गया। पुलिस व गोताखोरों की टीम डूबे युवक की तलाश में जुटी, लेकिन साढ़े पॉच बजे शाम तक उसे ताल में से ढूढ नहीं पाई। ताल के चारों तरह गॉव, क्षेत्र व पुलिस की भीड़ जुटी हुई हैं।
ग्राम प्रधान बीके चौधरी ने बताया कि खुखुडियहवा तालाब छः बिघे में फैला हैं और काफी गहरा है। गुरूवार की दोपहर बाद गॉव के लोगों के साथ राजू भी मछली मारने गया था। जब वह जाल लेकर आधे तालाब में पहुँचा तो जाल बीच में कहीं फंस गया। राजू ताल में फंसे जाल को छुड़ाने पहुँचा। अभी जाल के एक कट्ठा पहले पहुँचा था कि डूबने लगा। उसे डूबते देंख अन्य मछुआरें भी उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गये, लेकिन तब तक वह तालाब के पानी में समा गया। काफी प्रयास के बाद भी राजू का कहीं अता पता नहीं चल पाया । इसके बाद मुण्डेरवा पुलिस को फोन कर सूचना दी गई। पुलिस बल व गोताखोरों के साथ पहुँचे एसओ मुण्डेरवा ने युवक की तालाब में खोजबीन शुरू कराया, लेकिन सफलता नहीं मिली। युवक के डूबने की सूचना पाकर उसकी मॉ आभमती, पिता राम किशोर,पत्नी प्रतिमा, छोटा भाई राजकुमार, राजू का बेटा अमन (12) अंश (8) भागते हुए तालाब पर पहुँचें और तालाब में डूबे राजू को बाहर निकाल देने की लोगों से मिन्नते करने लगे। तालाब में डूबे युवक की तलाश की जा रही है, लेकिन उसे खोज पाने में समाचार लिखे जाने तक सफलता नहीं मिली थी।