बस्ती २३ जुलाई श्रीलंका के केलानिया यूनिवर्सिटी के हेड आफ डिपार्टमेट अनंदा अव्युसुंदरा ने पत्र भेज कर प्रोफेसर मुकेश कुमार मिश्र को आमंत्रित किया है। प्रोफेसर मिश्र को हिंदी दिवस पर 14 सितंबर 23 को व्याख्यान के लिए बुलाया गया है। उन्होंने निमंत्रण स्वीकार कर व्याख्यान देने की अपनी स्वीकृति श्रीलंका के केलानिया विश्वविद्यालय को दे दी है। वर्तमान में प्रोफेसर मिश्र कर्मा देवी स्मृति पीजी कालेज संसारपुर बस्ती में प्रिंसपल के पद पर तैनात हैं। उन्होंने कहा कि हिंदी को विश्वभाषा के रूप में प्रतिष्ठित करने के लिए वे लगातार प्रयासरत रहे हैं। मारीशस की भी यात्रा कर चुके है। हिंदी को विश्व भाषा के रूप में प्रतिष्ठित करना उनका प्रमुख ध्येय है । इसके लिए संभावनाओं को तलाशना है और इस दिशा में कार्यरत होने के लिए अपने उत्तरदायित्व को समझकर आगे बढाना है। उन्होंने आँकड़ों के साथ बताया कि हिंदी विश्व की तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है । हिंदी भारत के अतिरिक्त मारीशस, फीजी, सूरीनाम, गुयाना, त्रिनिदाद एंड टोबेगो में प्रमुख स्थान रखती है । इन देशों की आधी आबादी हिंदी भाषी क्षेत्रों से आकर बसी है और आज भी यहां के लोग हिंदी या भोजपुरी से अपना जीवंत संपर्क रखे हुए है ।
—