अयोध्या २३ जुलाई वृक्षारोपण जन अभियान 2023 के अन्तर्गत आज 30 करोड़ वृक्षों का रोपण किया गया l जिसके क्रम में तमाम सरकारी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जगह जगह वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए वृक्ष लगा रहे हैं l बृक्षारोपण अभियान के तहत पीपल, पाकड़ , बरगद, नीम, जामुन, बेल, अर्जुन, सहजन, आम, महुआ, हरड , बहेड़ा, आवला के साथ फलदार, छायादार, औषधियों से भरपूर पौधों को लगाने का अभियान चलाया गया है ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे l इस वृक्षारोपण महा अभियान के अवसर पर श्री राम राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय की डॉ शकुंतला ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं इन्हीं से हमें सब कुछ प्राप्त होता हैं हमको वृक्षों को लगाने के साथ-साथ इनके देख – रेख की भी जरूरत है l ताकि जितने पौधे हम लगाएँ उतने पौधे जीवित अवस्था में रहे l जब भी हम कभी यहाँ आएं तो हमें गर्व महसूस हो कि यह छायादार वृक्ष मेरे द्वारा लगाया गया है l लोग उसके छाँव में धूप से बच रहे हैं l वृक्षारोपण के अवसर पर वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ अजय कुमार ने कहा कि वृक्ष ही धरती के आभूषण हैं उनको हमे हमेशा धरती में देख भाल करते हुए हमेशा रोपण करते रहना चाहिए और जितने पौधे हम लगाएँ प्रयास करें कि सभी पौधे बचे रहे l प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि वृक्षारोपण जन अभियान 2023 के अन्तर्गत आज 30 करोड़ वृक्षों को लगाने जनमानस की सहभागिता से इतने बड़े लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है l एक वृक्ष सौ पुत्र समान के स्लोगन पर जिस तरह से हम सभी अपने बच्चो की देख भाल करते है वही देखभाल हमको बृक्षो की करने की जरूरत है l आज श्री राम राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय के चिकित्सको द्वारा परिसर में वृक्षोंरोपण कर इस अभियान को को सफल बनाने की मुहिम में योगदान दिया गया l इस अवसर पर डॉ शकुंतला चिकित्साधिकारी , डॉ अजय कुमार वरिष्ठ चिकित्साधिकारी , प्रदीप कुमार शर्मा , जितेंद्र कुमार सहित अन्य दवा लेने आये लोग उपस्थित रहे l