मणिपुर की घटना को लेकर सपा महिला महानगर अध्यक्ष ने निकाला कैंडल मार्च

 

अयोध्या २३जुलाई  मणिपुर की घटना को लेकर बहन बेटियों महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को समाजवादी पार्टी महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जयसवाल ने शाहजहांपुर से लेकर बेनीगंज चौराहे तक कैंडल मार्च निकालकर सरकार पर तीखा हमला बोला इस मौके पर उन्होंने कहा मणिपुर की घटना समाज में बहुत बड़ा धब्बा है वहां पर महिलाओं को निर्वस्त्र करके पूरी भीड़ के साथ जगह-जगह घुमाया जाता रहा और महिलाओं के रहम की भीख मांगने पर भी उन दरिंदों ने पूरे समाज में घुमाते हुए नंगा नाच किया लेकिन उनको रोकने वाला कोई नहीं था सभी ने एक स्वर में इसकी निंदा करते हुए वहां तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाते हुए सभी दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर फांसी की सजा की मांग की इस मौके पर प्रवक्ता राकेश यादव ने कहा आज इस पढ़े लिखे समाज में ऐसा घृणित कार्य करने वाला व्यक्ति समाज और बहन बेटियों के लिए राक्षस के समान है इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है जबकि सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है लेकिन सरकार नारी के सम्मान की रक्षा नहीं कर पा रही है महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जसवाल, साकेत नगर पार्षद कौसर परवीन, नूर गुलाम, नीतू, तमन्ना, साबिया, नूर कुलसुम, गीता देवी, अन्नपूर्णा, रेशमा बानो, राजिया, अनीशा, रामादेवी, साबिया, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *