बस्ती २३ जुलाई गौर थाना क्षेत्र के बलुआ समय माता स्थान गेट संख्या 206 के पास एक युवक ने शाम 5.25 पर अप ट्रेक पर मालगाड़ी के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली है सूचना पर पहुंची गौर पुलिस ने पास में पड़े मोबाइल से पहचान किया युवक परसुरमपुर थाना क्षेत्र के श्रृंगी नारी राजाबाबू 28 वर्ष पुत्र ओंकार पांडे जो रोडवेज में संविदा कर्मी है।