तालाब में उतराता मिला युवक का शव

बस्ती। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के जोगिया गांव स्थित एक तालाब में युवक का शव उतराता मिला। शव उतराता देख सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। युवक की पहचान गांव निवासी मदन लाल (22) के रूप् में हुई।
पुलिस के अनुसार वह मानसिक रूप से अस्वस्थ था और उसका इलाज चल रहा था। सीओ रूधौली स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में मामला दुर्घटना का लग रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी मृतक के परिजनों द्वारा इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही मौत का कारण पता चल पाएगा।