बस्ती/ वाल्टरगंज 22 जुलाई/डंपर की चपेट में आने से बस्ती जनपद के गौर ब्लाक में तैनात मनरेगा जेई की मौत हो गई वाल्टरगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर विधिक कार्रवाई करते हुए पंचायत नामा तैयार करके लाश कब्जे में ले लिया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के वाल्टरगंज टिनिच मार्ग पर स्थित पिपरा जप्ती गांव के निकट तेज रफ्तार से आ रही डंपर ने मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दिया जिससे कि मोटरसाइकिल चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरी तरफ घटना से घबराकर डंपर चालक मौके से फरार हो गया आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी थाना अध्यक्ष वाल्टरगंज नारायण लाल श्रीवास्तव को दिया थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम को मौके पर भेज दिया जहां पर मृतक की पहचान
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र कुसमा गांव निवासी लक्ष्मण पुत्र रामदीन के रूप में किया मालूम हो कि मृतक लक्ष्मण
शनिवार को दोपहर को गौर ब्लॉक में ड्यूटी करने रहे थे अभी वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पिपरा जब्ती गांव के निकट पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही डंपर ने उनके मोटरसाइकिल को ठोकर मार दिया
हादसे में उनकी मौके पर मौत हो गई मृतक गौर ब्लाक में जेई के पद पर कार्य था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर
घटना की जानकारी परिजनों को दी और शव का पंचायत नामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है
इस संबंध में थाना अध्यक्ष नारायण लाल श्रीवास्तव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है