बस्ती/ टिनिच 22 जुलाई बृहद पौधारोपण के तहत सल्टौआ ब्लॉक के अजगैवा जगल ग्राम पंचायत के गौ शाला मे खण्ड बिकास अधिक व प्रमुख ने आम,कटहल, ऑवला,शहिजन पौध का रोपण किया
शनिवार को खण्ड बिकास अधिकारी अनिल यादव,प्रमुख प्रतिनिध दुष्यंत विक्रम सिंह उर्फ सामन्त ग्राम बिकास अधिकारी अखिलेश बर्मा ,प्रधान प्रतिनिध चन्द्र शेखर चौधरी ने गौ शाला मे पौधारोपण किया कहा की जितना जरूरी पौधारोपण करना है उससे ज्यादा जरूरी जो पौधे लगे है वह सुरक्षित रहे मौके पर पप्पू बर्मा,लल्लन चौधरी,अवधेश तिवारी,सहित अन्य मौजूद रहे