कार व मैजिक की टक्कर में तीन घायल पहुंचे ,जिला अस्पताल

 

बस्ती रुधौली 22 जुलाई/वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बासी मार्ग पर स्थित पैडा चौराहे पर शनिवार को करीब 11:45 बजे कार व मैजिक की आमने-सामने टक्कर हो गई और कार क्षतिग्रस्त हो गया वही मैजिक पलट कर चारों पहिया ऊपर गया जिससे दोनों वाहनों में सवार तीन लोग घायल हो गए |वाल्टरगंज पुलिस की मदद से निजी वाहन से आनन-फानन में जिला अस्पताल भिजवाया और पुलिस ने दोनों गाड़ी को कब्जे में ले लिया।
सिद्धार्थनगर जिले के बांसी थाना क्षेत्र के नरकटहा गांव निवासी डॉ अरशद (45) पुत्र रफात अली जो कार से बस्ती से बांसी की तरफ जा ही रहे थे कि अभी पैडा चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि रुधौली से बस्ती की तरफ दूध खाली कर जा रही मैजिक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिससे मैजिक पर सवार पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पाण्डेय बाजार सुरती हट्टा निवासी विकास गुप्ता (40) पुत्र जगनारायण व पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पठान टोला निवासी विशाल (35) पुत्र विश्वनाथ घायल हो गए राहगीरों की मदद से तीनों घायलों को गाडी से बाहर निकाल कर लोगों ने सूचना वाल्टरगंज पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में निजी वाहन से तीनो घायलो कों जिला अस्पताल भिजवाया और घटना की जानकारी परिजनों को दिया और दोनो वाहनों को कब्जे में ले लिया दुर्घटना में विकास के सर पर गंभीर चोट आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *