मनवर की स्वच्छता के लिये सामूहिक प्रयास जरूरी- गौहर अली

बस्ती। रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता पेड़ वाले बाबा गौहर अली के संयोजन में हर्रैया तहसील क्षेत्र में मनवर नदी के तट गुलरिहवा घाट जहां लोग आकर दाह संस्कार करते हैं स्वच्छता अभियान चलाया गया । गौहर अली ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि लोग गुलरिहवा घाट पर अंतिम संस्कार करने तो आते हैं किन्तु साफ-सफाई का अभाव है। कहा कि दाह संस्कार के बाद स्वच्छता की जरूरत है जिससे नदियों की पवित्रता भी बनी रहे। मनवर इस क्षेत्र की लाइफ लाइन और आस्था का केन्द्र है किन्तु वह उपेक्षा का शिकार है। इसे देखकर स्थानीय नागरिकों के माध्यम से स्वच्छता की पहल की गई। गौहर अली ने कहा कि मनवर नदी की स्वच्छता और घाटों की सफाई के लिये वृहद अभियान चलाये जाने की जरूरत है।

ग्राम प्रधान रोशन अली, जितेंद्र कुमार,विजय सिंह, महेश दुबे आदि ने मनवर तट स्थित गुलरिहवा शमशान घाट पर स्वच्छता अभियान में योगदान दिया। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल को सराहा। ज्ञात रहे कि सामाजिक कार्यकर्ता पेड़ वाले बाबा गौहर अली पौधरोपण, उनकी देख रेख के साथ ही स्वच्छता अभियान चलाकर समय-समय पर संदेश देते रहते हैं।