तारिक अनवर का मनाया गया 74 वां जन्म दिन

बस्ती । गुरूवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं कौमी तंजीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद तारिक अनवर का 74 वां जन्म दिन सादगी के साथ केक काटकर कौमी तंजीम के जिलाध्यक्ष डा. मारूफ अली के संयोजन में मनाया गया।
इस मौके पर कौमी तंजीम के प्रदेश महासचिव अतीउल्ला सिद्दीकी, प्रदेश सचिव सुुबुही निकहत, नफीस अहमद, राजेन्द्र गुप्ता, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नोमान अहमद, रामबचन भारती ने कहा लगातार 9 बार से बिहार राज्य के कटिहार से निर्वाचित होने वाले तारिक अनवर ने गंगा जमुनी तहजीब को सदैव मजबूती दिया है। वक्ताओं ने उनके सुदीर्घ स्वस्थ जीवन की कामना किया। इस मौके पर मुख्य रूप से सद्दाम हुसेन, शकुन्तला देवी, राकेश पाण्डेय गांधियन, अवधेश सिंह, वसीर अहमद, इजहार अहमद आदि शामिल रहे।