दोहा संग्रह ” जिज्ञासु के दोहे ” का विमोचन 19 जनवरी को लखनऊ में

अंबेडकरनगर । हमारी कोशिशों का इम्तिहान कब तक लोगे । क़ामयाबी की दहलीज़ तक कोशिश हमारी होगी ।। चर्चित कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु का यह शेर आत्मविश्वास की महत्ता को बयां कर रहा है । पेशे से परिषदीय शिक्षक डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कविता एवं साहित्य में अच्छी शौक रखते हैं । हाल ही में हम रंग प्रकाशन नई दिल्ली द्वारा जिज्ञासु का नवीनतम दोहा संग्रह ” जिज्ञासु के दोहे ” का प्रकाशन हुआ है । उक्त दोहा संग्रह जीवन कौशल के साथ-साथ मानवीय मूल्यों एवं रिश्तों की अहमियत को बयां करने वाले दोहों का संकलन है । उक्त पुस्तक का विमोचन अखिल भारतीय लेखक कलाकार परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ० ओम प्रकाश द्विवेदी की अध्यक्षता में 19 जनवरी को लखनऊ के एम एस डी पब्लिक स्कूल के सभागार में होगा । उक्त अवसर पर कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है । पुस्तक के प्रकाशन एवं विमोचन हेतु सोशल मीडिया पर शिक्षकों , कवियों एवं साहित्यकारों ने प्रसन्नता व शुभकामनाएं व्यक्त की ।