सरोज गर्ग मानद संरक्षिका रहेंगी, शोक सभा में आराधिका राष्ट्रीय मंच की घोषणा 

आराधिका राष्ट्रीय मंच की संरक्षिका/वरिष्ठ कवयित्री सरोज गर्ग ‘सरू’ के देहावसान (27 जनवरी) पर उन्हें श्रद्धांजलि देने हेतु एक आनलाइन शोक सभा का आयोजन 29. जनवरी को किया गया।

जिसमें पटल संस्थापिका निधी बोथरा जैन ने रुंधे गले से उनसे अपने माँ बेटी के रिश्तों और उनकी आत्मीयता/स्नेह का जिक्र करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ घोषणा की कि मानद संरक्षिका के रूप में पटल अपनी संरक्षिका सरोज गर्ग ‘सरू’ की स्मृति/नाम/चित्र को हमेशा जीवंत रहेगा।

महासचिव सुधीर श्रीवास्तव ने उनकी निश्छलता और विशाल व्यक्तित्व, आत्मिक संबंधों के साथ उन्हें मातृतुल्य बताते हुए हुए अपनी श्रद्धांजलि दी। सलाहकार अनीता बाजपाई ने उनसे अपने संबंधों और उनकी सरलता का ज़िक्र करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी।

शोक सभा सतीश शिकारी, डा. राजकुमारी वी अग्रवाल कविता, मंजू पंत, सरोज विश्वकर्मा, शालिनी, ज्योति कृष्णा, रति चौबे, सुषमा अग्रवाल, पार्वती देवी ‘गौरा’, उमा हरमन, पुष्पलता शर्मा, सुनील कुमार नकुड़ आदि अनेक कवियों कवयित्रियों साहित्यिक सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने सरू को याद करते हुए उनसे मिले प्यार सहयोग मार्गदर्शन और संबल को याद करते हुए अपनी अपनी श्रद्धांजलि दी।

संचालन युवा कवि बसंत श्रीवास ने भावुकता के बीच संयम रखते हुए किया। अंत में वरिष्ठ कवि सतीश शिकारी ने सभा के समापन की घोषणा की।