वर्ल्ड कैंसर डे पर मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में जागरूकता कार्यक्रम, विशेषज्ञों ने बताया आधुनिक इलाज के फायदे

 

वर्ल्ड कैंसर डे के अवसर पर मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ ने एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें विशेषज्ञों ने कैंसर के बढ़ते मामलों, समय पर निदान और उन्नत चिकित्सा सेवाओं के महत्व पर चर्चा की। अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि कैंसर के लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि समय रहते इसका पता लगने पर मरीज को बेहतर और लंबी जिंदगी दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि बिना वजह वजन कम होना, असामान्य दर्द, थकावट, त्वचा में बदलाव, घावों का न भरना और गले में तकलीफ जैसे लक्षणों को गंभीरता से लेने की जरूरत है।डॉ. कपूर ने बताया कि कैंसर के निदान के लिए आधुनिक तकनीकों की मदद ली जा रही है। मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में पीईटी स्कैन, सीटी स्कैन और एमआरआई जैसी उन्नत रेडियोलॉजी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो कैंसर की सटीक पहचान में सहायक होती हैं। इसके अलावा, बायोप्सी और पैथोलॉजी जांच से बीमारी की पुष्टि होती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बायोप्सी कराने से कैंसर नहीं फैलता, बल्कि इससे सटीक निदान होता है, जिससे बेहतर इलाज की योजना बनाई जा सकती है।मेदांता हॉस्पिटल में कैंसर के उपचार के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनमें रोबोटिक सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी और ट्यूमर बोर्ड शामिल हैं। अस्पताल में उत्तर भारत की पहली वेरियन एज और ब्रेकीथेरेपी रेडिएशन मशीन की स्थापना की गई है, जिससे मरीजों को अत्याधुनिक इलाज मिल रहा है।कैंसर से बचाव के उपायों पर चर्चा करते हुए विशेषज्ञों ने कहा कि तंबाकू और धूम्रपान से दूरी बनाकर, संतुलित आहार लेकर और नियमित स्वास्थ्य जांच कराकर इस बीमारी के खतरे को कम किया जा सकता है। समय पर जांच कराने से कैंसर का शुरुआती चरण में ही पता लगाया जा सकता है, जिससे मरीज को कम दर्द और प्रभावी इलाज मिल सकता है।इस कार्यक्रम में मेदांता हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टरों, डॉ. नीरज रस्तोगी, डॉ. अंकित गुप्ता, डॉ. हर्षवर्धन आत्रेय, डॉ. अमित अग्रवाल और डॉ. विवेकानंद सिंह ने भी अपने विचार रखे। सभी विशेषज्ञों ने कैंसर को लेकर जागरूकता बढ़ाने और समय पर इलाज कराने की आवश्यकता पर जोर दिया।मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ इस कार्यक्रम के माध्यम से कैंसर के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने और मरीजों को बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के अपने प्रयासों को और मजबूती दे रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि सही समय पर जांच और उन्नत चिकित्सा सुविधाओं के माध्यम से कैंसर के खिलाफ लड़ाई को और प्रभावी बनाया जा सकता है।