अनन्ता हास्पिटल में 8 बेड वाले डायलिसिस मशीन का लोकार्पण

बस्ती। बुधवार को बड़े वन के निकट स्थित अनन्ता हार्ट एण्ड कैंसर हास्पिटल में 8 बेड वाले डायलिसिस मशीन का लोकार्पण गणेश नामदेव नारखड़े ने किया। डा. अजय कुमार चौधरी ने बताया कि डायलिसिस मशीन की सुविधा न होने के कारण मरीजों को भटकना पड़ता था। 8 बेड वाले डायलिसिस मशीन की सुविधा हो जाने से मरीजों को इसके लिये भटकना नही पडेगा। कुशल विशेषज्ञ चिकित्सक और तकनीशियन की मौजूदगी में सेवायंें उद्घाटन के साथ ही उचित दर पर शुरू हो गयी है। डायरेक्टर ई. राहुल चौधरी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारकों के साथ ही पं. दीनदयाल कार्ड के साथ ही स्वास्थ्य बीमा धारकों के निःशुल्क डायलिसिस की ब्यवस्था है। बताया कि अति शीघ्र 20 बेड के डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा।

उद्घाट्न अवसर पर मुख्य रूप से मो. नाजिम, डा. हिमांशी चौधरी, वीरभद्र स्वामी, डा. विनोद शुक्ल, डा. विकास सिंह, डा. असगर रिजवी आदि उपस्थित रहे।