बस्ती। बुधवार की सुबह गोरखपुर से बस्ती आते हुए दो बाईक की आपस में भिड़ंत हो गई। यह घटना ब्लॉक मुंडेरवा देवरिया बस्ती के पास हुई जिसमें एक बाइक सवार सुधांशु पुत्र पवन कुमार उम्र 24 साल जो की गोरखपुर से बस्ती की ओर जा रहे थे।तभी रास्ते में सामने से एक बाइक सवार ने आकर टक्कर मार दिया और वह सड़क के किनारे जा गिरे, उनको गंभीर चोट आई और पैर टूट गया। दूसरे बाइक सवार को हल्की-फुलकी चोट आई और वह तुरंत वहां से गाड़ी लेकर भाग गया । वहां पर मौजूद वासु नामक व्यक्ति ने यह घटना देखकर तत्काल 108 नंबर पर एंबुलेंस के लिए कॉल किया और इस घटना की जानकारी दी 108 नंबर के कॉल सेंटर से यह जानकारी एम्बुलेंस नंबर यू पी 32 बिजी 8617 को मिली और केस मिलते ही एंबुलेंस तुरंत घटनास्थल की तरफ चल दी और जल्द से जल्द वहां पहुंच गए। तत्काल मरीज को गाड़ी में शिफ्ट किया। मरीज का पैर के पैर में गंभीर चोट आई थी और टूट कर लटक गया और दर्द बहुत ज्यादा हो रहा है। मरीज को चोट की वजह से दर्द बहुत ज्यादा हो रहा था और स्थिति को गंभीर देखते हुए एंबुलेंस ई एम टी ने तत्काल अपने कॉल सेंटर में मौजूद ई.आर.सी.पी डॉक्टर से बात करके प्राथमिक उपचार की सलाह ली और एंबुलेंस में उपस्थित एक उपकरण एयर स्प्लिंट व उपयोगी दवा का उपयोग से प्राथमिक उपचार करते हुए मरीज को सुरक्षित जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया। जहाँ उनका इलाज चल रहा है।