चन्द्रशेखर हत्याकांड के मुख्य आरोपित समेत दो गिरफ्तार

अपहरण व हत्या में प्रयुक्त काली स्कार्पियो भी बरामद

बस्ती: अधिवक्ता चन्द्रशेखर यादव के अपहरण व हत्या में दो लक्जरी गाड़ियों का प्रयोग हुआ था। पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना में मुख्य आरोपित संदीप यादव समेत दो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना प्रयुक्त स्कार्पियो कार को भी बरामद कर लिया। पुलिस के समक्ष पकड़े गए आरोपितों ने अपहरण व हत्या करने की बात को स्वीकार कर लिया।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी एएसपी सत्येन्द्र भूषण तिवारी व सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि 25 जनवरी को शाम तकरीबन सात बजे अधिवक्ता चन्द्रशेखर यादव का पहले नरायनपुर हर्रैया से अपहरण किया गया फिर कुछ ही घंटे के भीतर हत्या कर शव को वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के गनेशपुर चौरवा पेट्रोल पंप के पास फेंक दिया था। इस केस में रणजीत यादव व सोहित उर्फ विनय को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बताया कि मुख्य आरोपित संदीप यादव उर्फ मोनू पुत्र जगदीश, अनुराग यादव उर्फ राघवेन्द्र पुत्र समयदीन निवासी ग्राम खम्हरिया गंगाराम थाना हर्रैया को हर्रैया पुलिस, स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम बस्ती की संयुक्त कार्रवाई में हर्रैया के ग्राम थान्हा खास के एकडंगी मोड़ से उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह अपने स्वजन से मिलने घर जाने की फिराक में थे । दोनों के कब्जे से अपहरण व हत्या में प्रयुक्त स्कार्पियो कार व हमले में इस्तेमाल दो डंडे भी बरामद कर लिए है। अभी एक नामजद आरेापित आदित्य कुमार निवासी किशुनपुर थान्हा खास, हर्रैया वांछित चल रहा है। संदीप व अनुराग को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक टीडी सिंह, हर्रैया, प्रभारी स्वाट संतोष कुमार, प्रभारी सर्विलांस सेल उपनिरीक्षक शशिकान्त व उनकी टीम शामिल रही।