महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या, उत्तर प्रदेश: प्राचीन सरयू मन्दिर, अयोध्या में आज एक महत्वपूर्ण आयोजन हुआ, जिसमें महन्थ गिरिजा देवी उर्फ इन्द्रानी की पूर्ण तिथि का मण्डारा आयोजित किया गया। इन्द्रानी का निधन लगभग 10 वर्ष पूर्व हुआ था।
इस अवसर पर, संत महन्थों और सम्भ्रांत व्यक्तियों ने सर्वसम्मति से साध्वी सुमन पाठक को प्राचीन सरयू मन्दिर की महन्थी घोषित किया। यह घोषणा रामानंदी सम्प्रदाय के रीति-रिवाजों के अनुसार कण्ठी, चट्टदर, तिलक लगाकर माला पहनाकर की गई।
इस घोषणा के साथ, साध्वी सुमन पाठक को गिरिजा देवी के नाम की समस्त चल-अचल सम्पत्ति और अन्य सरकारी अभिलेखों, बैंक आदि में जमा धनराशि अपने नाम दर्ज कराने का अधिकार प्राप्त होगा। यह आयोजन प्राचीन सरयू मन्दिर के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इस मौके पर अयोध्या के सभी संतमत मौजूद रहे महंत रामेलाचन शरण, महंत दिनेश दास,महंत राम लखन शरण श्री हनुमत हरिरामसदन,बिकास शुक्ल,शिवम दास,प्रिन्स दास,अमित दास, कौशल पांडे,मयंक दास,अभिनन्दन दास,राजेश दास,हर्षित दास, वैदेही शरण महाराज,महंत शशिकान्त दास,विपिन दास,यश दास विभोर दास,विनय दास आदि।