फर्जी कूटरचित आधार कार्ड बना करा लिया जमीन की रजिस्ट्री, छह पर मुकदमा

 

बस्ती। परसरामपुर थाना क्षेत्र के महादेवा निवासी इन्द्रावती पत्नी स्व. राम सुभावन ने छह लोगों पर धोखाधड़ी, कूट रचना, जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले में न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।
न्यायालय में दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसके ससुर राम अवध के पिता घिराऊ की 10 अक्टूबर 2000 को मृत्यु हो चुकी है। उसके अजिया ससुर घिराऊ की जमीन गाटा संख्या 40/22/0.4250 ग्राम नकटाघाट तहसील हर्रैया में है। गाँव के लक्ष्मन ने धोखे से जान बूझकर घिराऊ के नाम पर फर्जी कूटरचित आधार कार्ड अपना फोटो चस्पा कर बनवा लिया। और मृतक घिराऊ की जगह स्वयं खडा होकर घिराऊ बनकर गाटा संख्या 40/22/0.4250 हे0 सम्पूर्ण में 0.324 हे0 अपने लड़के बब्लू के नाम, 0.101 हे0 संदीप कुमार के नाम रजिस्टर्ड बैनामा रजिस्ट्री आफिस हर्रैया में 2 सितम्बर 2023 को करा लिया। यह फर्जीवाडा उसने गवाह शिवानन्द , रामपियारे ,के साथ मिलकर किया। पुनः बब्लू ने जमीन सुमन पत्नी निहोरे निवासी चकमेडरी को बेच दिया। इस बात की जानकारी होने पर जब उसने आरोपी से शिकायत करने गयी तो गाली देते हुए आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। मामले में न्यायालय के आदेश पर महादेवा निवासी लक्ष्मन, उसके पुत्र बब्लू यादव, संदीप कुमार, ढेल्हूपुर निवासी शिवानन्द, सेवरालाला निवासी राम पियारे यादव, चकमेड़री निवासी सुमन के खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा ददर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।