एडीजी डॉ एसपी कुमार ने बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों के साथ किया गया समन्वयक बैठक 

पत्रकारों से किये बातचीत कहां कि महाकुंभ में शामिल श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था और चाक चौबंद किया जायेगा

नौतनवां(महराजगंज) महाकुंभ 2025 को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह मुस्तैद दिख रही हैं।बृहस्पतिवार को भारत और नेपाल के उच्च अधिकारियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक अहम बैठक सोनौली बार्डर पर हुयी।

एडीजी डॉ एसपी कुमार ने पत्रकारों को बताये की इंडो नेपाल बॉर्डर पर पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के उच्चाधिकारियों समेत बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक समन्वयक बैठक किया गया। जिसमें नेपाल से प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में शामिल श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था और चाक चौबंद किया जायेगा। जिसको लेकर पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के अधिकारियों ने बहुत ही अच्छा मैत्रीपूर्ण सहयोग देने की बात कही। सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रो में ज्वाइंट पेट्रोलिंग सघन रूप से किया जायेगा। बॉर्डर के दोनों तरफ खुफिया नेटवर्क सक्रिय करके अधिक से अधिक जानकारी लेकर संदिग्धों पर कार्रवाई की जाएगी। सीमावर्ती क्षेत्र से आने जाने वाले लोगों की चेकिंग तीव्रता से की जायेगी। जिससे किसी भी प्रकार का कोई अप्रिय घटना न हो सके। बैठक के बाद अधिकारियों ने निर्माणाधीन इंट्रीग्रेटेड चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किये।

बैठक में मंडालायुक्त गोरखपुर मंडल अनिल ढ़ीगरा, डीआईजी आनंद कुलकर्णी, जिलाधिकारी महराजगंज अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना, नेपाल के एस.पी विक्रम सिंह राठौर, एस.एस.बी कमांडेंट जगदीश प्रसाद, डिप्टी कमीशनर कस्टम, उपजिलाधिकारी नौतनवां, क्षेत्राधिकारी नौतनवां, थानाध्यक्ष सोनौली, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।