बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के शिवा कालोनी निवासी प्रभात मिश्र ने एक नामजद, चार अज्ञात के खिलाफ कराए जा रहे कार्य को रोकने, पोकलेन मशीन को तोड़ देने, ड्राईवर को मारने के लिए दौड़ा लेने का मुकदमा दर्ज कराया है। हरैया पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि सरयू खण्ड अयोध्या के विभाग से हरैया राजवाहा के जीरो से 12.500 किमी. तक सेक्शन सुधार का कार्य कराते समय 25 दिसम्बर की रात करीब आठ बजे पैकोलिया थाना क्षेत्र के दिवाकरपुर निवासी हनी सिंह फारच्युनर गाड़ी से कुछ लोगों के साथ पहुंचे। ठुठवा नहर की पुलिया के पास साइड पर हो रहे कार्य को जबरन रोकने लगे। कार्य रोकने से मना करने पर लाठी डण्डा से पोकलेन मशीन को तोड़ दिया, ड्राईवर को मारने के लिए दौड़ा लिया। तहरीर के आधार पर नामजद व अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।