बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के बंजरिया सूबी गांव निवासी किसमता देवी पत्नी संजय चौहान ने 10 लोगों के खिलाफ पुरानी रंजिश को लेकर लाठी, डंडा, लाइसेंसी बंदूक, कट्टा से लैश होकर घर पर चढ़कर गाली देने, फायरिंग करने, घर में घुसकर उसे, उसके पति व परिवार वालों को मारने पीटने, हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया है। न्यायालय में दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि दुबौलिया थाना क्षेत्र के कटरिया निवासी धर्मेन्द्र सिंह, राहुल राजभर, अकुश राजभर, मनीष राजभर सहित 10 नामजद पुरानी रंजिश को लेकर असलहा, लाठी, डंडा से लैश होकर उसके घर पर चढ़ आए। गाली और जान से मारने की धमकी देते हुए फायरिंग की। घर में घुसकर उसे, उसके पति, दो बच्चों, दो पट्टीदारों को मारापीटा। मारपीट और चिल्लाहट की आवाज सुनकर जब उसके तीन अन्य पट्टीदार पहुंचे तो उन्हे जमीन पर पटक दिया, पैर से गला दबाकर उनकी हत्या का प्रयास किया। दरवाजे पर खड़े ट्रैक्टर , तीन मोटरसाइकिल , घर में रखा बक्शा , आलमारी चूल्हा , बर्तन , बेड , कुर्सी , मेज आदि सामाग्री को तोड़ फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। तोड़फोड़ के दौरान करीब लगभग 10 लाख रुपये के सामान का नुकसान हुआ। पुलिस को मामले में तहरीर दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। न्यायालय के आदेश पर दुबौलिया पुलिस मामले में 10 नामजद आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही है।