रुपया उधार देने से मना किया तो तीन सगे भाइयों ने दी जान से मारने, फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी

 

बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के पिपरा गौतम निवासी नागेन्द्र मौर्या ने गांव निवासी तीन सगे भाइयों पर गाली, जान से मारने, फर्जी मुकदमें में फसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि आरोपी आशीष गुप्ता ने उससे 10 हजार रूपए उधारी की मांग किया, जब उसने उधार रूपया देने से मना कर दिया तो उसने, उसके भाई अजय, अभिषेक ने घर पर आकर गाली और जान से मारने की धमकी दी। उसके मोबाइल फोन पर काल कर गाली, जान से मारने, फर्जी मुकदमें में फसाने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।