बस्ती – जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला मुख्यायुक्त जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कार्यकारिणी के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद में स्काउटिंग की गतिविधियों में तेजी लाई जाएगी, प्राथमिक विद्यालय से लेकर महाविद्यालय स्तर तक मिशन में मोंड़ में लोगों को जोड़ने का कार्य किया जाय,भारत स्काउट एवं गाइड बस्ती द्वारा बी एस जी ज्ञान प्रतियोगिता में बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज से गाइड संवर्ग में पूरे जिले में प्रथम स्थान वैष्णवी मिश्रा एवं तृतीय स्थान नैन्सी पाण्डेय ने प्राप्त किया । इस अवसर पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बस्ती के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला मुख्यायुक्त जगदीश प्रसाद शुक्ल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम में बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य मुस्लिमा खातून, गाइड कैप्टन अल्का पाण्डेय, रीता मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।