बस्ती। नेशनल स्तर पर आयोजित होने वाले आरओटी के लिए जनपद मण्डल बस्ती से कुलदीप सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट एवं जनपदीय स्काउट शिक्षक का चयन नेशनल ट्रेंनिग सेंटर पचमढ़ी मध्यप्रदेश के पत्र के क्रम में हुआ है।
कुलदीप सिंह ने बताया कि प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त अरविंद श्रीवास्तव की पहल पर एलटी और एएलटी कोर्स कर लेने के चार वर्ष के उपरांत, उत्तर प्रदेश ट्रेनर टीम के सदस्य होने के कारण यह अवसर प्राप्त होता है, इस बार नेशनल स्तर का यह शिविर तारा देवी नेशनल ट्रेंनिग सेंटर शिमला में डिप्टी डायरेक्टर एनटीसी एसएस राय के देख रेख में बाइस जुलाई से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें स्काउटिंग की नवीनतम विधाओं, जानकारियों, संशोधनों, परिवर्तनों को साझा करने का अवसर प्राप्त होगा।