कूटरचित दस्तावेज से मृतक आश्रित के रूप में फर्जी तरीके से करा लिया नेत्र सहायक पद पर नियुक्ति

 

बस्ती। सीएचसी विक्रमजोत में मृतक आश्रित के रूप् में तैनात नेत्र सहायक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकददमा दर्ज कराया गया है। छावनी पुलिस को दी गई तहरीर में सीएचसी के अधीक्षक डा. आसिफ फारूकी ने कहा है कि गोण्डा जिले के बिनुहनी, इटियाथोक निवासी सतीश चन्द्र वर्मा ने कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत कर छलपूर्वक मृतक आश्रित के रूप् में फर्जी तरीके से नेत्र सहायक (अधिसंख्यक) के पद पर तैनाती पा ली। जांच में कूटरचित दस्तावेज के आधार पर नौकरी पाने के मामले में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।