आलू बोने की बात को लेकर पति,पत्नी, पुत्र को मारा पीटा

 

बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के बसडीला निवासी मिसला देवी पत्नी रमई ने गांव निवासी छह लोगों पर उसे, उसके पति और पुत्र को मारने पीटने, गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि आलू बोने की बात को लेकर गांव निवासी शिवचन्द, उसके चार भाइयों लाल चन्द, फूलचन्द, कर्म चन्द, प्रेम चन्द, पिता हरिद्वार ने मिलकर उसे, उसके पति और पुत्र को मारा पीटा, गाली औश्र जान से मारने की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज ेकर पुलिस विवेचना कर रही है।