जमीन की नींव में लकड़ी फेकने से मना करने पर मारा पीटा, छप्पर उजाड़ दिया

 

बस्ती। हर्रैया थाना क्षेत्र के कोदई गांव निवासी कंचन शुक्ला पुत्री चन्द्रप्रकाश शुक्ला ने गांव निवासी छह लोगों के खिलाफ मारने पीटने, मोबाइल तोड़ देने, छप्पर का घर उजाड़ने, का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसके खोदी गई जमीन की नींव में गांव निवासी अरविन्द शुक्ला व उनके परिवार के लोग लकड़ी फेक रहे थे, जिस पर उसने उन्हे मना किया। इस बात को लेकर अरविन्द शुक्ला, आशा देवी, आंचल, मंगल, कोमल, शिवम शुक्ला ने मिलकर उसे मारा पीटा, वीडियो बनाते समय मोबाइल छीनकर उसे तोड़ दिया, उसका छप्पर का घर उजाड़ दिया, घर में घुसकर मारा पीटा। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।