भैंस चराकर वापस आते रास्ते में मारा पीटा

निवासी मिश्रीलाल ने गांव निवासी दो लोगो पर रास्ते में रोक कर अनायास गाली देते हुए मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह भैंस चराकर वापस घर आ रहा था कि रास्ते में रोककर गांव निवासी रामलाल और राजू ने अनायास उसे गाली देते हुए मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।