मारने पीटने, जानमाल की धमकी देने में चार पर मुकदमा

 

बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के कलवारी कस्बा निवासी राजमणि दूबे ने चार लोगों पर मारने पीटने, गाली और जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह कलवारी निवासी यशपाल सिंह के घर बैठा था जहां कलवारी निवासी अविनाश सिंह, कौशलानंद उर्फ रानू पांडेय, अजय सिंह, संतोष ने मिलकर उससे मारपीट की। उसे गाली दिया। उसके भाई पप्पू दूबे को भी मारा पीटा, जानमाल की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।