

मुम्बई में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक, कला, वास्तुकला और खाद्य महोत्सव ‘पंबुच ‘ का भव्य आयोजन इस वर्ष मुम्बई के उपनगर मालाड के इनफिनिटी माल में किया जा रहा है. ‘पंबुच ‘ समारोह की व्यवस्थापक श्रीमती सुपर्णा सप्रू है. यह आयोजन 22 नवंबर से 24 नवंबर तक किया जाएगा. जहाँ आप कश्मीर का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त कर सकेंगे. इस जीवंत कार्यक्रम में कश्मीर के संगीत, नृत्य, कला, व्यंजन और शिल्प का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें कई प्रसिद्ध फिल्म कलाकार और सांस्कृतिक कलाकार शामिल होंगे. इस समारोह में प्रसिद्ध कश्मीरी गायक दिलीप लं गू, जिन्होंने बॉलीवुड और पारंपरिक लोकगीतों का मिश्रण किया वे शामिल होंगे. प्रसिद्ध सूफी कलाकार नूर मोहम् मद और कश्मीरी संगीत में उभरते सितारे राहुल वांचू और हर्षिता पंडिता उपस्थित होंगे और अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. नृत्य श्रेणी में जैक्सन ग्रुप अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. यह जम्मू स्थित एक मंडली है, जो पारंपरिक और समकालीन नृत्य का मिश्रण करती है.
बॉलीवुड सेलिब्रिटी में संदीपा धर, किरण कुमार, तेज सप्रू, प्रीति सप्रू, ललित परिमू, दीपक पराशर और पद्मिनी कोल्हापुरी जैसे बॉलीवुड आइकॉन इस कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगा देंगे।
यहाँ पारंपरिक कश्मीरी व्यंजनों की व्यवस्था है जहाँ लोग सभी वज़वान, कहवा और पारंपरिक शाकाहारी व्यंजनों, मीठे व्यंजनों और मिठाइयों का आनंद उठा पाएंगे.
इस कार्यक्रम में हस्तशिल्प और आर्ट्स गैलरी रखी गई है जहाँ कश्मीरी कारीगरों द्वारा बनाई गई पश्मीना शॉल, पेपर-मैचे आर्ट, हाथ से बुने कालीन और बहुत कुछ भव्य सामग्री आप देख और खरीद सकेंगे.
फैशन, संगीत और व्यंजन से समाहित तीन दिवसीय कश्मीरी सांस्कृतिक कार्यक्रम “पुम्बुच ” में भाग लेने के लिए मुम्बई की जनता को आमंत्रित किया गया है. जहाँ वे कश्मीर की संगीत, कला, पकवान और पारंपरिक कलाकारों की कला देख सकेंगे और मुम्बई में ही कश्मीर से जुड़ी वस्तुओं को खरीद पाएंगे. इस समारोह में प्रतिदिन फिल्म जगत की जानी मानी हस्तियां आ रही हैं। पहले दिन 22 नवंबर को अभिनेता दीपक पाराशर और संदीपा धर की उपस्थिति में इस कश्मीर भावना कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया और उन्होंने इस समारोह का आंनद भी लिया.
सुपर्णा सप्रू ने बताया कि पंबुच समारोह लगभग 34 सालों में होने वाला पहला आयोजन है जिसमें कश्मीर की कला, संस्कृति,संगीत ,नृत्य,वस्त्रों, वास्तुकला और खाद्य पदार्थों आदि का सम्मिश्रण समाहित है. भारत के लोग केवल कश्मीर की खूबसूरती और कुछ विशेष पहनावे और खाद्य सामग्री से ही परिचित रहे हैं लेकिन इस समारोह में वह कश्मीर के पूरे सार को जान पाएंगे.कश्मीर की भूमि में कई रहस्य और कलाएं छिपी हैं जिनकी एक झलक पंबुच में देखने को मिलेगा.
सुपर्णा सप्रू ने सरकार से सहयोग का आग्रह किया है ताकि जम्मू-कश्मीर की कला,वास् तु संस्कृति,खाद्य और सुंदरता से भा रत ही नहीं अपितु विदेश की जनता भी जुड़ सकें. कश्मीर की कुछ कला विलुप्त हो रही है यह फिर से आगे बढ़े, युवावर्ग इनसे जुड़े और अर्थव्यवस्था में विकास हो.
कॊरील राजॆश कुमार
Post Views: 525