अनुराग लक्ष्य, 24 नवंबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
देश के तमाम राज्यों समेत महाराष्ट्र की जमीन, खासकर मुंबई की सियासी ज़मीन पर कहीं खुशी का माहौल है, तो कहीं गम का।
कोई हार की वजह तलाश कर रहा है तो कई अपनी जीत का जश्न मना रहा है। इन्हीं प्रत्याशियों में मानखुर्द के चुनाव की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, क्योंकि नवाब मलिक जैसे दिग्गज नेता को अबू आसिम आज़मी ने उन्हें भारी शिकस्त देकर अपनी जीत हासिल की। जिसकी पूरी मुंबई में चर्चा हो रही है।
1) *अबुआसीम आजमी मुंबई मानखुर्द* से जीत गये है.
2) *सना मलिक अनुशक्ती नगर* से जिते,
3) *हसन मुश्रीफ कागल* से जिते
4).*रईस शेख भिवंडी* से जिते.
5) *मुफ्ती इस्माईल मालेगाव* से जिते.
6) *हारून खान* वर्सोवा मुंबई से जिते.
7) *अकोला से साजेद पठाण* जिते
8) *अस्लम शेख* मलाड मुंबई से जिते
9) *अब्दुल सत्तार* सिल्लोड से जिते
10) *अमीन पटेल* मुंबादेवी मुंबई से जिते