डायट में सुरक्षा, संरक्षा आधारित द्वितीय बैच का प्रशिक्षण शुरू

बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सुरक्षा, संरक्षा आधारित द्वितीय बैच में 200 शिक्षकों के प्रशिक्षण का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया। डायट प्राचार्य ने प्रतिभागी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण में सड़क, सुरक्षा, यातायात, आपदा प्रबंधन, साइबर सुरक्षा आदि के बारे में विस्तृत ढंग से बताया जाएगा जो आप सभी के माध्यम से बच्चों तक पहुंचेगा। जिसका उद्देश्य है कि जानकारी होने पर बच्चे मुश्किल में ना पड़े और किसी तरह की आपदा आए तो अपने बचाव के साथ दूसरों की भी मदद कर सकें। कहा कि साइबर क्राइम देश के आर्थिक विकास के लिए एक गंभीर खतरा है और इसके प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। प्रशिक्षण के नोडल प्रवक्ता कल्याण पाण्डेय ने बताया कि प्रथम बैच में 200 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है और दूसरे बैच में 200 और शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कहा कि हम सभी को विद्यालय के माहौल को सुरक्षित व संरक्षित करते हुए अभिभावकों को यह विश्वास दिलाना है कि उनका बच्चा सुरक्षित माहौल में पढ़ रहा है। प्रशिक्षण के पहले दिन संदर्भदाता वंशराज गुप्ता, श्रुति त्रिपाठी, अमित वर्मा और अजीत सिंह द्वारा विद्यालय स्तर पर सुरक्षा के विभिन्न आयाम, स्वास्थ्य एवं सुरक्षित वातावरण के विषय में बताया गया।
प्रशिक्षण में अमन सेन, डॉ गोविन्द, मो. इमरान खान, डॉ रविनाथ, डॉ ऋचा शुक्ला, वंदना चौधरी, नवनीत वर्मा, हर्षित सिंह, रमाकांत गौतम, विनोद कुमार, कुलदीप, विवेक, शिवम, नागेश, संदीप, सूरज आदि ने अपना योगदान दिया।