छह लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

 

बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के पिपरहिया निवासी करम हुसेन ने दो नामजद, चार अज्ञात पर धोखाधड़ी से 43 लाख 80 हजार रूपए ले लेने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि जमीन का बैनामा करने के नाम पर बेइली निवासी मुबारक अली, उसके पुत्र इमरान और चार अन्य आात ने छलकपट करते हुए उससे रूपए ले लिए, जमीन का बैनामा करने की बात पर आनाकानी करने पर जब उसने अपने दिए गए रूपए को वापस मांगा तो वे हमलावर हो गए, उसे जान से मारने की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।